निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अब तक 1067 रोगियों का हुआ इलाज
आदर्श बुद्धा वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत राणा ईलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, लखीबाग मानपुर गया द्वारा पितृपक्ष मेला में अक्षयवट के निकट माड़नपुर में लगाए गए
गया । आदर्श बुद्धा वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत राणा ईलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, लखीबाग मानपुर गया द्वारा पितृपक्ष मेला में अक्षयवट के निकट माड़नपुर में लगाए गए निःशुल्क चिकित्सा शिविर में अब तक कुल 1067 पिंडदानियों का इलाज करके मुक्त दवा दी गई।
एक ही पंडाल में आदर्श बुद्धा वेलफेयर सोसाइटी की ओर से लगाए गए होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर में 598 रोगियों का इलाज तथा ईलेक्ट्रो होम्योपैथिक दावाओं से 469 रोगियों का ईलाज किया गया है। होम्योपैथिक शिविर का निर्देशन डॉ राणा प्रताप शर्मा तथा इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा का निर्देशन डॉ लीलाधर कुमार मिश्रा कर रहे हैं जिनके साथ दोनों ही पैथियों के योग्य चिकित्सक एवं सहायकगण अपने दिन एवं पाली के अनुसार सेवारत हैं। एक ही पंडाल में दोनों चिकित्सा सुविधा के अनुसार लोग अपनी पसंद से ईलाज ले रहे हैं। पहले से पूर्व परिचित लोग होम्योपैथी का ईलाज अधिक पसंद कर रहे थे लेकिन एक जमायत के कुछ रोगियों का इलाज इलेक्ट्रो होम्योपैथिक दावाओं से होने और उसका चमत्कारी प्रभाव देखकर अब लोग ईलेक्ट्रो होम्योपैथी से ही ईलाज के इच्छुक देखे जा रहे हैं। इसकी सूचना असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी गया को भी दे दी गई है।