निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 130 मरीजों की जांच
मरीजों को दें समुचित सम्मान : डॉ. निराला
रांची। द्वारिका हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, महिलोंग (टाटीसिल्वे) की ओर से डॉ.एसके निराला के निर्देशन में पंचायत भवन, मिलन चौक, सरायकेला-खरसावां में 130 मरीजों की निशुल्क जांच की गई।इस मौके पर छात्र क्लब ग्रुप के अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, कुमारी अनिता, रूपांजलि शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे। डॉ.निराला ने कहा कि मरीजों को सम्मान देते हुए उनका इलाज करें। चिकित्सकों के मधुर व्यवहार से ही मरीजों का आधा दुःख दूर हो जाता है। मरीजों को मानसिक संतुष्टि एवं शांति मिलती है। डॉ.ए किस्कू, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. एनके सिन्हा, नाक,कान,गला रोग विशेषज्ञ,डॉ आर.सी. मिश्रा ने शिविर में लगभग 130 मरीजों की जांच की एवं मौसमी बीमारियों से बचने की जानकारियां एवं सलाह भी दी। जांच के दौरान 19 मरीज गंभीर पाए गए जिन्हें बेहतर इलाज के लिए हॉस्पिटल रेफर किया गया। शिविर समाप्ति के पूर्व मरीजों एवं आम जनता के बीच
मास्क,सैनिटाइजर,बैंडेज,डिटॉल,काॅटन, सेनेटरी पैड आदि आदि वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय कुमार,श्रीकांत कुमार, प्रिंस कुमार,रंभा कुमारी, मंजुला कुमारी,मनोज कुमार,टुसू कुमारी एवं छात्र क्लब ग्रुप के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।