पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मस्तिष्क,हड्डी,नस ,मानसिक रोग का इलाज,- प्रकाश पटवा

पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा निशुल्क मस्तिष्क,हड्डी,नस ,मानसिक रोग का इलाज,- प्रकाश पटवा

अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य सह बीएसएनएल सलाहकार सदस्य प्रकाश राम पटवा एवं सक्रिय सदस्य पटवा बुनकर ट्रस्ट के सूरज कुमार ने संयुक्त रूप में बताया की नस हड्डी एवम मानसिक के बढ़ते मरीजों को देखते हुए पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के द्वारा जनहित में कार्य सराहनीय एवं सख्त आवश्यकता है। निशुल्क परामर्श एवं दवा वितरण होने से गरीब मरीजो को काफी राहत मिलता है। 5 जून 2022 रविवार को शिविर में डॉक्टर कमलेश कुमार सिंह मस्तिष्क, मिर्गी ,नस एवं हड्डी तथा मानसिक रोग विशेषज्ञ द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन हुआ। डाक्टर कमलेश कुमार ने बताया कि शिविर में रीड में दर्द , कमर दर्द पैरों में झुनझुनी मिर्गी तथा मानसिक रूप से कई को नींद नहीं आना, चिंता, तनाव से ग्रस्त सैकड़ों मजदूर , कामगार ,बुनकर, महिला ,पुरुष ,बच्चे पहुंच कर चिकित्सा परामर्श एवं निशुल्क दवा दिया गया । डॉक्टर साहब ने आगे बताया कि स्वस्थ रहने के लिए सुबह टहलना तथा व्यायाम की अति आवश्यक है ।अमर नाथ पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट के अध्यक्ष ट्रस्ट के द्वारा निशुल्क दवा की व्यवस्था की गई । ट्रस्ट के सहयोगी साथी सीता राम , करू लाल बिजली मिस्त्री ,बुद्धदेव प्रसाद, आदित्य कुमार, महावीर चौधरी , दुखन पटवा इत्यादि उपस्थित हुए।