पीएम मोदी से मिल सीएम हेमंत सोरेन ने आदिवासी विश्वविद्यालय की मांग की

पीएम मोदी से मिल सीएम हेमंत सोरेन ने आदिवासी विश्वविद्यालय की मांग की

रांची : झारखण्ड में सत्ता परिवर्तन के बाद सूबे के नये मुखिया बने हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बाचचीत हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हेमंत सोरेन ने झारखंड में आदिवासी छात्र-छात्राओं के लिए आदिवासी विश्वविद्याल की स्थापन की मांग भी की। 

पीएम से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा की झारखंड में सरकार गठन के बाद पहली बार मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला हूं। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद वे फिर से अपनी टीम के साथ प्रधानमंत्री से मिलेंगे। इस दौरान वे झारखंड की समस्याओं को पीएम मोदी के सामने रखेंगे। हेमंत ने कहा कि आज के मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने आश्वासन दिया है कि आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की जाएगी।