पूजा रेस्टोरेंट के सौजन्य से गरीबों के बीच बांटे गए झारखंडी व्यंजन धुस्का-घुघनी

रांची : लाॅकडाउन के दौरान गरीबों को भोजन की परेशानियों को देखते हुए हटिया स्टेशन रोड स्थित पूजा रेस्टोरेंट (होटल पार्क इन) के संचालक रामाशंकर प्रसाद की ओर से तकरीबन रोज आसपास के गरीबों को अलग-अलग प्रकार के लजीज व्यंजन परोसे जाते हैं। इस क्रम में लाॅकडाउन फेज चार के ग्यारहें दिन आज शुक्रवार को लगभग पांच सौ गरीबों के बीच लजीज झारखंडी व्यंजन धुस्का और आलू-चने की सब्जी बांटे गए। गरीबों के बीच धुस्का-घुघनी का वितरण आकर्षण का केंद्र बना रहा। गौरतलब है कि होटल संचालक व समाजसेवी रामाशंकर प्रसाद बेघर, बेसहारा और बेहद गरीब वृद्ध, महिलाओं व बच्चों को विगत 24 मार्च से तकरीबन रोज विभिन्न प्रकार के व्यंजन खिलाते रहे हैं। उनकी ओर से कभी दोपहर का भोजन, कभी शाम के नाश्ते में तरह-तरह के स्वादिष्ट पकवान गरीबों के बीच बांटे जाते हैं। इसमें ऐसे व्यंजन भी होते हैं, गरीबों की पहुंच के बाहर होती है। इस अवसर पर समाजसेवी गोपाल झा, सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कलवार, श्रीधर सिंह, आदित्य, अभिषेक सहित अन्य मौजूद थे।