प्रोफेशनल कांग्रेस ने ई-मैनेजर्स के सेवा विस्तार और वेतन भुगतान हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

प्रोफेशनल कांग्रेस ने ई-मैनेजर्स के सेवा विस्तार और वेतन भुगतान हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र प्रेषित कर संविदा के आधार पर नियुक्त्त ई-मैनेजर्स की सेवा विस्तार एवं लंबित वेतन भुगतान करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संविदा के आधार पर नियुक्त ई-मैनेजर्स द्वारा सेवा विस्तार, लंबित वेतन का भुगतान के साथ जिला एवं प्रखंड, अंचल स्तर के कोर आईटी में समायोजन के संबंध में मांग पत्र प्राप्त हुआ है। ई- मैनेजर्स का राज्य में ऑनलाईन सेवा को सुदृढ़ बनाने के लिए महत्त्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन लगभग 12 माह से संविदा का विस्तार की कार्रवाई नहीं किए जाने एवं लगभग 7-8 महीनों से वेतन भुगतान लंबित रहने के कारण ई-मैनेजर्स को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य विक्रम जायसवाल ने मुख्यमंत्री से ई मैनेजर्स के पक्ष में अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने अवगत कराते हुए कहा कि झारखंड ई-मैनेजर्स एसोसिएशन संघ ने इस मामले में पूर्व में भी मुख्यमंत्री से मांग की थी।