बेंगलुरु में आयोजित इंटरनेशनल हिमालयन योग ओलंपियाड में रांची के जगदीश एवम् हरेंद्र का शानदार प्रदर्शन

बेंगलुरु में आयोजित इंटरनेशनल हिमालयन योग ओलंपियाड में रांची के जगदीश एवम् हरेंद्र का शानदार प्रदर्शन

रांची : बेंगलुरु में आयोजित इंटरनेशनल हिमालयन योग ओलंपियाड में रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग के दो छात्रों ने बहुत ही बेहतर प्रदर्शन किया ।

इस टीम में रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग के चौथे सेमेस्टर के जगदीश सिह एवम् हरेंद्र कुमार प्रजापति शामिल थे। बेंगलुरु में 30 और 31 दिसंबर 2019 को अंतरराष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसमें 15 राज्यों से और विदेश से 352 प्रतिभागियों ने प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को आसन, प्राणायाम, बन्ध, क्रिया और योग से संबंधित लिखित परीक्षा को पार कर सफलता हासिल करना था।
झारखंड राज्य के प्रतिभागियों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागियों को स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान के वाइस चांसलर डॉ एचआर नागेंद्र जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया। डॉ नागेंद्र जी ने दोनो छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए जमकर तारीफ की तथा योग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किए।

इस कार्यक्रम में देश विदेश के गणमान्य लोग उपस्थित हुए। वही इस उत्कृष्ट प्रदर्शन में रांची विश्वविद्यालय के योग विभाग के दो खिलाड़ियों ने योग विभाग का मान बढ़ाया है जो काबिले तारीफ है।