भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर मनाया दीपोत्सव, महामारी से मुक्ति के लिए कामना की
रांची। भगवान श्री परशुराम जयंती के अवसर पर शुक्रवार को शहर के जाने-माने समाजसेवी राजीव रंजन मिश्रा के सौजन्य से गरीबों को जरूरतमंदों के बीच खाद्यान्न वितरण किया गया। इससे पूर्व श्री मिश्रा व उनके सहयोगियों ने भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना की। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में रवि शंकर शर्मा , अशोक पुरोहित , गोपाल पारीक एवं प्रवीण व्यास शामिल हुए। पूजा-अर्चना आचार्य बलराम मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर राजीव रंजन मिश्रा ने जरूरतमंद लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। खाद्य सामग्री का वितरण समाजसेवी प्रणय कुमार के सौजन्य से कराया गया।
मौके पर श्री मिश्रा ने केंद्रीय सरकार से आग्रह किया कि परशुराम जन्मोत्सव के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए। श्री मिश्रा ने सभी झारखंडवासियों को परशुराम जन्मोत्सव की बधाई दी। श्रद्धालुओं ने वैश्विक महामारी कोरोना से निजात पाने की कामना के साथ इस अवसर पर दीपोत्सव मनाया। महामारी से मुक्ति के लिए भगवान परशुराम से प्रार्थना की।
कार्यक्रम में संजय मिश्रा , मनीष कुमार मिश्रा , प्रभात कुमार रथ सहित अन्य उपस्थित थे।