मेजर ने अग्निवीर के लिए एनसीसी कैडेटों को किया प्रेरित, सेना में भर्ती की प्रक्रिया पूर्णता पारदर्शी है- मेजर अशोक
13 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा आयोजित राधा शांता कॉलेज संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण
गया । 13 बिहार बटालियन एनसीसी के द्वारा आयोजित राधा शांता कॉलेज संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बॉयज एंड गर्ल्स एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें मुख्य रूप से ड्रिल, पीटी, खेलकूद, योगा व हथियार चलाने के साथ रात में दुश्मनों से लड़ने की ट्रेंनिंग दी जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान शनिवार को गया सेना भर्ती कार्यालय के मेजर अशोक कुमार ने एनसीसी कैंप में आए विभिन्न स्कूलों कॉलेजों के कैडेटों को अग्निवीर भर्ती योजना के बारे में बताया गया। इसी प्रकार 17.5 से 23 साल की उम्र के नौजवान अग्निवीर स्कीम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मेजर ने इसके बारे में पूरी जानकारी एनसीसी कैडेट को देते हुए बताया कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया पूर्णता पारदर्शी है और भर्ती प्रक्रिया में किसी बिचौलिए या दलाल का कोई भी हस्तक्षेप किसी भी चरण में नहीं हो सकता है। उन्होंने ने एनसीसी कैडेट्स के मन में उठ रहे विभिन्न सवालों का जवाब दिया और उनको सेना में भर्ती होने के लिए प्रेरित किया। वहीं 13 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजकुमार सिंह ने सेना भर्ती के मेजर अशोक कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया।