नीतीश सरकार का गया जिला में रोपवे निर्माण की स्वीकृति सराहनीय:- प्रकाश राम पटवा

नीतीश सरकार का गया जिला में रोपवे निर्माण की स्वीकृति सराहनीय:- प्रकाश राम पटवा

अमरेन्द्र कुमार सिंह

गया । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में गया जिला के दो पहाड़ों पर रोपवे निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई जिससे गया वासियों में काफी उत्साह व खुशी है जिला अध्यक्ष जदयू व्यवसाय व उद्योग प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा ने कहां है कि गया जिला पर्यटन व धार्मिक दोनों दृष्टिकोण से पूरी दुनिया में मशहूर है। यहां के लिए रोपवे बनाए जाने पर श्री नीतीश कैबिनेट की स्वीकृति पर गया जिला की ओर से लाख-लाख बिहार सरकार को बधाई ।रोपवे के निर्माण से गया में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा आसपास लोगों को रोजगार मिलेगा , कई प्रकार के व्यवसाय वाहन सवारी का , दुकान की संख्या बढ़ेगी , लोगों को बड़ी रोजगार पैदा होगा । इसी कैबिनेट में एक और सराहनीय फैसला से लोग उत्साहित है ।कैबिनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष 22- 23 मैं 10000 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई साइकिल वितरण करने का लक्ष्य होने से उच्च शिक्षा कर रहे या व्यापार कर रहे दिव्यांग लोगों को सहयोग मिलेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार सरकार को बधाई देने वाले में जिला अध्यक्ष अति पिछड़ा प्रकोष्ठ विनोद कुमार, वरिष्ठ जदयू नेता मुनेश्वर सिंह, पुष्पेंद्र पुष्प, राजेश प्रसाद ,अरुण कुमार राव, नीरज वर्मा, मनोज कुटियार, महेंद्र वर्णवाल ,मुन्ना गुप्ता ,भारती प्रियद्धशानी, विमल रंजन, दिग्विजय कुमार, संजीत कुमार अधिवक्ता, सुषमा बरनवाल, राजू कसेरा, कैलाश पासवान, जितेंद्र दास, पुष्पा गुप्ता इत्यादि ने बधाई दी।