मोहम्मद अली अखाड़ा की बैठक आयोजित
मुहर्रम का निशान सभी इमामबाड़ा-अखाड़ा में खड़ा करने का हुआ निर्णय
रांची। सोमवार को मोहम्मद अली अखाड़ा की एक अहम बैठक गुदड़ी चौक स्थित मोहम्मद अली अखाड़ा के संरक्षक हाजी इदु के आवास पर हुई। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मोहम्मद फ़िरोज उर्फ रिंकु भाई ने की। बैठक का संचालन राधे उर्फ राजू भाई ने किया। बैठक में कोरोना महामारी को देखते हुए कुछ अहम निर्णय लिए गए। इसके तहत चांद की पांच तारीख से दस तारीख तक नियाज़ फ़ातिहा के बाद सभी अखाड़ा, इमामबाड़ा में सोशल डिस्टेंस और सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए निशान खड़ा कर लंगर आदि धार्मिक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। अस्त्र-शस्त्र प्रतियोगिता पर पूरी तरह पाबन्दी रहेगी। प्रत्येक इमामबाड़ा, अखाड़ा में साफ-सफाई के साथ सेनिटाइजर, मास्क के प्रयोग पर विशेष ध्यान रखेंगे। मुहर्रम के दसवीं यानी पहलाम के दिन सभी अखाड़ा के खलीफा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के गाइडलाइन के अनुसार धार्मिक कार्यक्रम को सम्पन्न करेंगे। साथ ही बैठक में सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के सभी स्वर्गीय पदाधिकारी (गुल मोहम्मद गद्दी, हाजी शमीम अख्तर झाड़ू वाले, मगरू उस्ताद, वली उस्ताद, इकराम अंसारी, छुन्नू उस्ताद, हब्बू उस्ताद, मो. शफीक, हाजी इस्लाम आदि), उन सभी को याद करते हुए उन लोगो के लिए दुआ ए मगफिरत की गई। बैठक में धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा जमशेद अली उर्फ पप्पू गद्दी, मोहम्मद अली अखाड़ा के प्रमुख खलीफा फिरोज उर्फ रिंकु, सेंट्रल मुहर्रम कमिटि के महासचिव अकिलुर्रह्मान, संरक्षक हाजी इदु, संरक्षक काज़िम कुरैशी, मोहम्मद उद्दीन, राधे उर्फ राजू, मो. वाहिद, मो. इम्तियाज, मो. एनामुल, मो. शफ़ीक़ बाबू, मो. तस्लीम अख्तर, इनाम उर्फ गुड्डू, सुहैल,मो. आज़ाद, सलाम उस्ताद, राजा, औरंगजेब, नफिसुल अबिदीन, गुदड़ी चौक के खलीफा मो. गुड्डू शामिल थे।