रामगढ़ में कोरोना ने दी दस्तक,2 मरीज कोरोना पॉजिटिव

रामगढ़ में कोरोना ने दी दस्तक,2 मरीज कोरोना पॉजिटिव

रामगढ़ से करमजीत सिंह जग्गी की रिपोर्ट

रामगढ़ : झारखण्ड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। राज्य के जो जिलें ग्रीन जोन में थे वहां से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। ताज़ातरीन मामला रांची से सटे रामगढ़ जिले है,जहाँ कोरोना ने आज दस्तक दी है। जिले में रविवार को एक साथ दो मरीजों की पुष्टि हुई है। कल तक रामगढ़ जिला ग्रीन जोन बना हुआ था, लेकिन जिले में आज अचानक कोरोना के दस्तक दे दी। आज 3.0 लॉक डाउन का अंतिम दिन था, लोगों को 18 मई से 4.O के लॉकडाउन में ग्रीन जोन का फायदा मिलने का आसार लगाया जा रहा था। लेकिन अचानक आज रामगढ़ में कोरोना वायरस की दस्तक की खबर से रामगढ़ वासियों सकते में आ गए। लोगों ने सोचा था कि 4 पॉइंट जीरो की शुरुआत रामगढ़ ग्रीन जोन रहेगा। आखिरकार रामगढ़ में भी कोरोना की इंट्री हो गई। कोविड-19 के मरीज के मिलते ही रामगढ़ जिला प्रशासन ने तत्काल सावधानी बरतना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमित जिलों में रामगढ़ जिला झारखंड के 17वें जिले के रूप में शामिल हो गया है। डीसी संदीप सिंह ने इस पूरे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 1 मरीज पतरातू प्रखंड का रहने वाला है, तथा दूसरा मरीज मांडू प्रखंड अंतर्गत कीमो पंचायत का निवासी है। पतरातू प्रखंड क्षेत्र और कीमो पंचायत के 3 किलोमीटर के दायरे को सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिले में कोरोना पॉजिटिव की खबर आने के बाद जैसे ही रामगढ़ के लोगों को मिली सारा इलाका सुनसान हो गया, लोग सकते में आ गए। ग्रीन जोन होने की वजह से रामगढ़ में सुबह के वक्त काफी लोग घर से बाहर निकल जाते थे,लगता ही नहीं था कि लॉक डाउन है,फुटबॉल मैदान के सब्जी मंडी में तो इतनी भीड़ होती है कि 12:00 बजे सब्जी मंडी को बंद करना पड़ता था। इसके बाद महज 100 मीटर की दूरी में सब्जी मंडी का छोटा बाजार लग जाता था। कल रामगढ़ के सीईओ सपन कुमार वहां पहुंचकर लोगों को हटाने का बहुत प्रयास किया,लेकिन लोग जाने को तैयार ही नहीं थे।

महाराष्ट्र से जुड़े हैं कोरोना मरीजों के तार

दोनों ही कोविड-19 पॉजिटिव मरीज के तार महाराष्ट्र से जुड़े हुए हैं। वे दोनों 13 और 14 मई को विशेष श्रमिक ट्रेन से चलकर रामगढ़ पहुंचे थे। जिला प्रशासन उनके ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक फ़िलहाल इन दोनों मरीजों को तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा।