लातेहार- टीपीसी सबजाेनल कमांडर समेत पांच नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद

लातेहार- टीपीसी सबजाेनल कमांडर समेत पांच नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और गोली बरामद

लातेहार : लातेहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।एसपी प्रशांत आनंद ने बताया कि जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के तितिर महुआ जंगल से सर्च ऑपरेशन के दौरान टीपीसी के पांच नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए नक्सलियों में एक टीपीसी का सबजोनल कमांडर भी है। इनके पास से पुलिस से लूटे गए हथियार एवं गोलियां भी बरामद की गई है। हथियार और गोलियों को नक्सलियों ने जंगल में छीपाकर रखा था।

गिरफ्तार नक्सलियों में टीपीसी सबजाेनल कमांडर कार्तिक जी उर्फ विजय गंझु, जगेश्वर गंझु, रंजीत गंझु, पप्पू गंझु व रूपलाल गंझु शामिल है। पुलिस के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों का हथियारबंद दस्ता बालूमाथ और लावालौंग थाना क्षेत्र के सीमावर्ती क्षेत्र में घूम रहा है। छापेमारी टीम बनाकर पुलिस क्षेत्र में पहुंची तो जंगल में कुछ संदिग्ध लोग नजर आए। पुलिस को देखते ही ये भागने लगे। पुलिस ने सतर्कता से घेराबंदी कर इन्हें पकड़ लिया और कड़ाई से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ये टीपीसी संगठन से जुड़े हुए हैं।

उग्रवादियों से बरामद हथियार


दो करबाईन, 303 बोर का एक पुलिस रायफल, एक सेमी ऑटोमेटिक रायफल, 315 बोर के 6 रायफल, 423 गोलियां बरामद।