विषम परिस्थितियों में धैर्य न खोएं : अजय भट्ट
आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में वेबीनार आयोजित
- रांची : राजधानी स्थित आरकेडीएफ विश्वविद्यालय में शनिवार को एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में गोदरेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड एंड एसोसिएट कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट एंड हेड (एडमिनिस्ट्रेशन फैसिलिटी) अजय भट्ट ने बतौर मुख्य वक्ता लीडरशिप एंड क्राइसिस पर वक्तव्य दिया। उन्होंने आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची के होटल प्रबंधन विभाग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में गहराए वैश्विक संकट के समय धैर्य और संयम से काम लेने की आवश्यकता है। स्वयं को संतुलित रखते हुए सकारात्मक सोच के साथ अपने कर्तव्य पथ की ओर अग्रसर होते रहें। उन्होंने कहा कि काम के अभाव में खासकर युवा वर्ग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं। युवाओं को अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यों में लगाने की जरूरत है। जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए मंजिल की ओर लगन, निष्ठा और ईमानदारी से बढ़ते रहें, तो सफलता कदम चूमेगी। श्री भट्ट ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि होटल इंडस्ट्री के अलावा अन्य उद्यमों में भी रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। छात्रों को अपने जीवनकाल में चुनौतियों का सामना करते हुए, बाधाओं को चीरते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने छात्रों से अपने अनुभवों को साझा किया और उनका उत्साहवर्द्धन किया। वेबीनार में काफी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. पंकज चटर्जी (हेड, होटल प्रबंधन विभाग) ने किया। अतिथियों का स्वागत आरकेडीएफ विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ.एके श्रीवास्तव ने किया। डॉ. अमित कुमार पांडे, रजिस्ट्रार, (आरकेडीएफ विश्वविद्यालय) ने धन्यवाद ज्ञापन किया।