"शब्दवीणा" की शानदार प्रतिभागिता से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, मगही कला उत्सव में शब्दवीणा के कलाकारों की प्रस्तुतियों को मिलीं खूब वाहवाहियाँ

राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था "शब्दवीणा" के कलाकारों ने मगही कला महोत्सव में चित्रकला व पेंटिंग, एकल लोकगीत गायन तथा समूह

"शब्दवीणा" की शानदार प्रतिभागिता से दर्शक हुए मंत्रमुग्ध, मगही कला उत्सव में शब्दवीणा के कलाकारों की प्रस्तुतियों को मिलीं खूब वाहवाहियाँ

गया । राष्ट्रीय साहित्यिक-सह-सांस्कृतिक संस्था "शब्दवीणा" के कलाकारों ने मगही कला महोत्सव में चित्रकला व पेंटिंग, एकल लोकगीत गायन तथा समूह लोकगीत गायन विधाओं में शानदार प्रतिभागिता द्वारा दर्शकों का मन मोह लिया। शब्दवीणा की प्रस्तुतियों का संयोजन तथा समन्वयन शब्दवीणा की संस्थापक-सह-राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रो. रश्मि प्रियदर्शनी ने किया। शब्दवीणा संगीत कला मंच की युवा चित्रकार राखी कुमारी ने मगध की संस्कृति को दर्शाते अति सुंदर और जीवंत चित्र बनाये। उन्होंने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार के माननीय उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को उनकी तस्वीर बनाकर भेंट की। माननीय उप मुख्यमंत्री के आगमन पर शब्दवीणा की गया जिला साहित्य मंत्री चाँदनी बसोया के नेतृत्व में हर्षिता मिश्रा, प्रगति मिश्रा, अंजली, वैष्णवी, खुशी कुमारी, अंजली कुमारी एवं वैष्णवी श्रीवास्तव ने "पिया मेहंदी मंगा द मोती झील से, जाके साइकिल से ना" मगही लोकगीत की मंत्रमुग्ध कर डालने वाली सामूहिक प्रस्तुति दी। चाँदनी बसोया ने मगही गीत "रेलिया बैरन पिया को लिये जाये रे, रेलिया बैरन" की एकल प्रस्तुति देकर खूब वाहवाहियाँ पायीं। तबले पर संगत दे रहे थे शब्दवीणा संगीत कला मंच के संचालक -सह- शब्दवीणा बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रसिद्ध तबला वादक दिनेश कुमार। संस्कार भारती की ओर से प्रो सुबोध कुमार झा, जीतेन्द्र कुमार एवं मानसी सिंह ने डॉ रश्मि प्रियदर्शनी, तबला वादक दिनेश कुमार एवं शब्दवीणा की पूरी टीम को संस्कार भारती की ओर से मेमेंटो प्रदान करके तथा प्रतिभागियों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र एवं अंगवस्त्र प्रदान करके सम्मानित किया। शब्दवीणा के युवा कलाकारों की प्रशंसनीय प्रस्तुति हेतु शब्दवीणा के राष्ट्रीय परामर्शदाता मंडल के वरिष्ठ सदस्य राजन सिजुआर, राष्ट्रीय संयोजक कौशल किशोर त्रिवेदी, राष्ट्रीय सचिव महावीर सिंह वीर, राष्ट्रीय उप सचिव राजमणि मिश्र, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मेहरवार, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री डॉ. रवि प्रकाश, बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र कुमार, उत्तर प्रदेश साहित्य मंत्री अनुराग सैनी 'मुकुंद', अजय वैद्य सहित समस्त शब्दवीणा परिवार ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।