अंशदीप निधि लिमिटेड के तत्वाधान साक्षरता एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । अंशदीप निधि लिमिटेड के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन पारस- बसंती मैरिज हॉल गेरे रोड, मानपुर में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। साक्षरता एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सह उद्घाटनकर्ता गोपाल प्रसाद पटवा, अध्यक्ष- बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ, अमरेश कुमार, निदेशक-अंशदीप निधि लिमिटेड एवं कृष्णा प्रसाद, शिक्षाविद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ हुआ। अंशदीप निधि लिमिटेड के निदेशक ने वित्तीय संस्था के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए अपने 10 वर्षों के अनुभव से ईमानदारी एवं पारदर्शिता पूर्वक संस्था को सीखने का भरोसा दिलाते हुए वित्तीय बचत एवं वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने का भरोसा दिलाने की बात कही। मुख्य अतिथि श्री पटवा ने वित्तीय संस्था के उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास बनाए रखते हुए जनहित एवं निम्नवर्ग, सामान्य वर्ग के जरूरतमंद लोगों तक योजना संचालन करने का सुझाव दिया। कृष्णा प्रसाद शिक्षाविद ने वित्तीय संस्था के पारदर्शिता, विश्वसनीयता पूर्वक सरकार के गाईडलाइन का पालन करते हुए शैक्षणिक वित्तीय आवश्यकता को पूरा करने का सुझाव दिया। इस मौके पर महिलाओं को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्मृति- चिन्ह प्रदान किया गया।इस अवसर पर गोपाल प्रसाद पटवा, मुख्य अतिथि, अमरेश कुमार, निदेशक, कृष्णा प्रसाद शिक्षाविद, दीपक सुनार,प्रमित कुमार, श्रीप्रकाश सहित सैकड़ों उपस्थित महिलाओं ने ध्यान पूर्वक वित्तीय साक्षरता एवं जागरूकता अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।