अनंतपुर-निवारणपुर दुर्गापूजा समिति ने पेश की सादगी की मिसाल

अनंतपुर-निवारणपुर दुर्गापूजा समिति ने पेश की सादगी की मिसाल

रांची। दुर्गोत्सव के अवसर पर राजधानी स्थित अनंतपुर- निवारणपुर दुर्गापूजा समिति की ओर से सादगीपूर्ण पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार समिति की ओर से स्थापना के 84 वें वर्ष के अवसर पर अत्यंत सादगी से पूजा का आयोजन हो रहा है। समिति द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक दिशा -निर्देशों का पालन करते हुए काफी सादगी पूर्ण तरीके से पूजा का आयोजन किया गया है। दुर्गोत्सव के सादगीपूर्ण आयोजन में अनंतपुर- निवारणपुर मुहल्लेवासियों की भी महत्वपूर्ण सहभागिता देखी जा रही है। समिति ने प्रशासन द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करते हुए दुर्गा पूजा के सफल आयोजन में एक आदर्श स्थापित किया है। समिति द्वारा विगत आठ दशकों से भव्य दुर्गोत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। लेकिन इस बार वैश्विक महामारी से बचाव के मद्देनजर जारी प्रशासनिक दिशा निर्देश का पालन करते हुए समिति द्वारा सादगी के साथ बीएसवी स्कूल के प्रांगण में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में समिति के पदधारियों व सदस्यों ने बताया कि पूजा के दौरान न तो किसी प्रकार का भोग वितरण किया गया और न ही प्रसाद का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रांगण में सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। पूजा के सफल आयोजन में निवारणपुर-अनंतपुर के सम्मानित नागरिकों का सराहनीय सहयोग रहा। भक्तजनों व श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मां दुर्गा की पूजा- अर्चना की। पूजा में इस बार किसी भी तरह का चंदा एकत्रित नहीं किया गया।