एनसीसी कैडेटों को कराया गया योगाभ्यास
13 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित राधा शांता कॉलेज में सीएटीसी -Xlll
गया। 13 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित राधा शांता कॉलेज में सीएटीसी -Xlll प्रशिक्षण शिविर में शुक्रवार को विभिन्न प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सभी कैडेटो को सुबह प्रोफेसर अजय कुमार गुप्ता के द्वारा योगा का अभ्यास कराया गया। इसके बाद सभी कैडेटो को ड्रिल कराया गया।इसके बाद सिम्युलेटर के माध्यम से कैडेटो को फायरिंग का अभ्यास करा कर रेंज पर फायरिंग की प्रैक्टिस, मैप रीडिंग, मैप के स्केल और ग्रेड के बारे में जानकारियां दी गई। वही फायर ब्रिगेड के कमांड इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी और उनकी टीम ने कैडेटों को आग से बचाव के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी ।
इसके बाद रोड एवं रेल यात्रा सेफ्टी के बारे में लेफ्टिनेंट सच्चिदानंद कुमार ने क्लास लेकर कैडेटो को विस्तार पूर्वक बताया साथ ही फुटबॉल, वॉलीबॉल, खो खो बास्केटबॉल, का प्रेक्टिस भी सभी कैडेटो के बीच कराया गया। इस प्रशिक्षण शिविर का जायजा लेते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल राजकुमार सिंह है बताएं कि सभी कैडेट्स को अच्छी से अच्छी प्रशिक्षण दिया जा रहा है ,विशेष रूप से फायर ब्रिगेड की टीम आभार प्रकट किया। मौके पर उन्होंने मोमेंटो देकर फायर ब्रिगेड के कमांड इंस्पेक्टर अनिल कुमार तिवारी को सम्मानित किए। मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट प्रदीप कुमार तक्षक ने भी कहा कि सभी बच्चे अनुशासन के साथ सभी प्रशिक्षण ले रहे हैं।