एनसीसी गया ग्रुप मुख्यालय में टी पार्टी का आयोजन, ब्रिगेडियर सहित विभिन्न कमांडिंग ऑफिसर हुए शामिल
एनसीसी गया ग्रुप मुख्यालय में टी पार्टी का आयोजन किया गया।इस मौके पर गया ग्रुप मुख्यालय
गया । एनसीसी गया ग्रुप मुख्यालय में टी पार्टी का आयोजन किया गया।इस मौके पर गया ग्रुप मुख्यालय के कमांडर ब्रिगेडियर राम नरेश ने पूरे ग्रुप के परिवारों से मिलकर हाल-चाल जाना।इस कार्यक्रम को लेकर ग्रुप मुख्यालय के लोगों में काफी हर्ष का माहौल दिखा।इस मौके पर डिप्टी ग्रुप कमांडर कर्नल जी एस नंदा,कमांडिंग ऑफिसर कर्नल पंकज कुमार(कीर्ति चक्र),एडम अधिकारी कर्नल एमके शुक्ला, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अमर पारकर, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल मनु तिवारी,टीओ कर्नल जेबी छत्री, सुबेदार मेजर अमलेंदु मंडल सहित अन्य मौजूद थे।