जरूरतमंद लोगों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया
शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों तक भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी के द्वारा नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है।
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
कोरोना महामारी एवं लॉकडाउन के कारण पूरा मानव जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जिले में लगातार मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इस महामारी में लगातार व्यापक पैमाने पर दवा, ऑक्सीजन सिलेन्डर और खाद्य सामग्री का शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों तक भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अनिल स्वामी के द्वारा नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है। ये अपने हाथों से वार्डों में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन अभियान कर रहे हैं, वैश्विक महामारी को हराने के लिए दिन-रात लगे हुए हैं। इस दू:ख भरी महामारी से बचाव के लिए अनिल स्वामी और सेवनिवृत मगध मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के वरिष्ठ एसोसिएट प्रो. डॉ अभय सिम्बा के निर्देशन में मगध मेडिकल के पीछे सलम एरिया बिनोवा नगर में जरूरतमंदों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। श्री स्वामी ने बताया कि सेवा ही संगठन और सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। डॉ. सिम्बा ने कहा कि इस संकट के समय में इंसान को इंसान ही ज्यादा जरूरत है, जो कि इंसानियत की पहचान है, एक छोटी सी पहल कई जिंदगियां को बचाने का कार्य किया जा रहा है ।