जी.डी. पब्लिक स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया, सभी वर्गों का पढ़ाई प्रारंभ किया गया:- धर्म शाही
गया से अमरेन्द्र कुमार का रिपोर्ट
गया। शहर के लखीबाग, मानपुर स्थित जी.डी. पब्लिक स्कूल में 75वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया। इस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सह समाजसेवी धर्म शाही एवं डायरेक्टर स्नेहा शाही ने संयुक्त रूप से डोर खींचकर ध्वजारोहण किया और अमर शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दिये। तिरंगे झण्डे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान से संबोधित किया गया। साथ ही वंदे मातरम् एवं जय हिन्द जय भारत के नारे लगाए गए। समाजसेवी धर्म शाही ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते हैं, हमारे देश को आजाद करने में न जाने कितने महापुरुषों ने बलिदान दिए हैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें भी हमलोग याद करते है, वहीं डायरेक्टर स्नेहा शाही ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम सभी विद्यालय के बच्चें एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ एक परिवार की तरह उपस्थित होकर इस राष्ट्रीय पर्व को मनाते हैं। प्रधानाचार्य ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 का पालन करते हुए सोमवार से सभी वर्गों के लिए सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पढ़ाई प्रारंभ किया गया है। उपस्थित सभी बच्चों को मास्क लगाना अनिवार्य है।और परिसर में जगह-जगह पर हैंड वाॅश और सेनीटाइजर लगाया गया है साथ ही डिजिटल थर्मामीटर की भी व्यवस्था है।अभिभावक को भी बिना मास्क के विद्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, सभी नियमों का सख्ती से पालन होगा क्योंकि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है।