1 नबंवर से एलपीजी सिलिंडर की डिलिवरी लेने से पहले ओटीपी बताना अनिवार्य
पटना/रांची : एलपीजी सिलिंडर की होम डिलीवरी की प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है। एक नवंबर से आपको अपने घर पर गैस सिलिंडर मंगाने के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ने वाली है। अब एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग करते समय आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड भेजने का काम कंपनी की ओर से किया जाएगा। गैस सिलेंडर की होम डिलिवरी के समय आपको डिलिवरी ब्वॉय को वह ओटीपी बताना होगा, तभी आपके घर में सिलेंडर की डिलिवरी की जायेगी।
एलपीजी सिलिंडर बुक करने वाले उपभोक्ताओं को घर पर सिलिंडर की डिलिवरी लेने से पहले वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) बताना अनिवार्य होगा। इस संबंध में इंडियन ऑयल कारपोरेशन की मुख्य प्रबंधक (बिहार-झारखंड) वीणा कुमारी ने बताया कि तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलिंडर की चोरी रोकने और सही ग्राहकों की पहचान करने के लिए डिलिवरी ऑथेंटिकेशन कोड (डीएसी) लागू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिन ग्राहकों का मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो डिलिवरी पर्सन एक एप के जरिये इसे अपडेट भी कर पायेगा और कोड जेनरेट करेगा। इस प्रकार से ग्राहकों को कोड मिल जायेगा।
ऑयल कंपनियों की तरफ से सभी ग्राहकों को सलाह दी गयी है कि वे अपना नाम, पता और मोबाइल नंबर अपडेट करा लें, ताकि उन्हें सिलिंडर की डिलिवरी लेने में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
वैसे यह नियम वाणिज्यिक एलपीजी सिलिंडर के लिए लागू नहीं होगा। वीणा कुमारी ने बताया कि ग्राहकों को रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड भेजा जायेगा, उस कोड को आपको डिलिवरी ब्वाॅय को बताना होगा। ऐसा करने पर ही ग्राहकों को रसोई गैस सिलिंडर मिलेगा।