159 सीआरपीएफ मुख्यालय में कमांडेंट ने किया पौधारोपण
गया। जेल परिसर स्थित 159 सीआरपीएफ मुख्यालय में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक ने पौधारोपण कर किया। इस अवसर पर 159 सीआरपीएफ मुख्यालय में पर्यावरण स्वच्छ एवं हरियाली हेतु कई प्रकार के पौधे लगाए गए।इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडेंट कुमार मयंक ने बताया कि वर्तमान में धड़ल्ले से पेड़ पौधे की कटाई की जा रही है जिससे जलवायु परिवर्तन एवं समय से वर्षा नहीं होने जैसे गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है जिसके कारण जनजीवन में दुष्परिणाम असाध्य बीमारियां फैलने के साथ साथ लगातार प्रदूषण फैल रहा है।उन्होंने लोगों से अपील किया कि कम से कम पांच पेड़ पौधे अवश्य लगाएं जिससे वातावरण स्वच्छ हो पर्यावरण समस्याएं जैसे पोलूशन चल परिवर्तन इत्यादि मनुष्य को अपने जीवन शैली के बारे में पूर्ण विचार के लिए प्रेरित कर रही है और जब पर्यावरण संरक्षण और पुणे सबसे ज्यादा सबसे ज्यादा जागरूक आम जनता को करने की है।इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी डिप्टी कमांडेंट अमिताभ कृष्ण, डिप्टी कमांडेंट उत्तम कुमार, सुबेदार मेजर पीएस राय सहित अधिकारी व जवान उपस्थित थे।