तुलसीदास जयंती पर श्री कृष्ण प्रणामी ट्रस्ट का 162 वां निःशुल्क अन्नपूर्णा भंडारा आयोजित
रांची : महाकवि तुलसीदास जयंती पर 162 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन श्री कृष्ण परिवार के सदस्यों व उनके परिजनों के सौजन्य से किया गया।
गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 52 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में रविवार को शहर के पुंदाग स्थित श्री कृष्ण प्रणामी(राधा-कृष्ण) मंदिर (मंगल राधिका सदानंद सेवाधाम दिव्यांग आश्रम) स्थित सदगुरु कृपा अपना घर आश्रम(सत्य - प्रेम सभागार) के प्रांगण में अन्नापूर्णा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसका संयोजन विशाल जालान सह-संयोजक ओमप्रकाश सरावगी, पवन पोद्दार, बिष्णु सोनी की देखरेख में संस्था के पुर्णमल सर्राफ द्वारा किया गया।
श्रद्धालुओं के बीच 162 वां निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण किया गया।
संस्था के सदस्यों ने श्री राज श्यामा जी (राधा-कृष्ण) भगवान एवं गुरू महाराज की फोटो पर चंदन वंदन कर अन्नपूर्णा भंडारे का प्रसाद अर्पित कर वहां उपस्थित श्रद्धालुओं को चंदन का तिलक करने भजन संकीर्तन कर श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का वितरण शुरू किया गया।
अन्नपूर्णा प्रसाद भंडारे की सेवा कार्य में संस्था के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विशाल जालान,पुर्णमल सर्राफ, कमल खेतावत,चिरंजीलाल खंडेलवाल,ओमप्रकाश सरावगी, सुरेश चौधरी,शिवभगवान अग्रवाल, सुरेश भगत,ज्ञान प्रकाश शर्मा, मनीष सोनी,चन्द्रदीप साहु, धीरज कुमार गुप्ता, परमेश्वर साहु, महेश वर्मा, बसंत वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।
उक्त जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने दी।