बाल कांवड़ियों ने महाकाल बाबा पर किया जलाभिषेक

बोल बम के नारों गुंजायमान रहा पहाड़ी मंदिर। नयनाभिराम शोभायात्रा ने श्रद्धालुओं को किया मंत्रमुग्ध 

बाल कांवड़ियों ने महाकाल बाबा पर किया जलाभिषेक

रांची: श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के तत्वावधान में रविवार को भव्य और विशाल बाल कांवड़ यात्रा निकल गई।  हटनिया तालाब , राजभवन के समीप से छोटे छोटे बच्चों ने पैदल ,रातू रोड चौक होते हुए पहाड़ी मंदिर, महाकाल बाबा पर जलाभिषेक किया।


 बाल शिव -पार्वती के  जीवंत स्वरूप ने सबका मन मोह  लिया । ताशा पार्टी एवं डीजे के धुन पर सभी शिवभक्त झूमते हुए शिवमय होकर पहाड़ी मंदिर में जलाभिषेक किया। 
 सुबह 9 बजे  हटनिया तालाब द्वार पर रांची के विधायक सीपी सिंह , कांग्रेस महानगर अध्यक्ष कुमार राजा , महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू ,प्रवक्ता बादल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से आरती कर बाल कांवड़ को प्रस्थान किया गया।   रास्ते में सबका जगह जगह स्वागत किया गया । सभी बच्चे बहुत ही उत्साहित हो कर कांवड़ लेकर चल रहे थे। छोटे बच्चों के बोल बम के जयकारों से गूंजता रहा। पहाड़ी मंदिर मुख्य द्वार पर पूर्व आयुक्त जटा शंकर चौधरी , मंदिर के पुजारी मनोज बाबा एवं अन्य भक्तों द्वारा आरती कर सबका स्वागत किया गया। रविवार को पहाड़ी मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।


कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेश साहू , बादल सिंह , स्वीटी गुप्ता , मीरा गुप्ता , संजना शर्मा ,सुधांशु सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।