57वां चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव का आयोजन 5 से 8 सितंबर तक करने का निर्णय
श्री श्याम मंडल की बैठक आयोजित हुई। महोत्सव में खाटू नरेश सहित अन्य देवताओं का होगा भव्य श्रृंगार। भव्य शोभायात्रा होगी महोत्सव का मुख्य आकर्षण।
रांची: श्री श्याम मंडल, रांची की आम सभा रविवार को श्री श्याम मन्दिर (अग्रसेन भवन पथ) के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें झारखंड राज्य की प्राचीनतम धार्मिक संस्था श्री श्याम मंडल, रांची के 57 वें चार दिवसीय वार्षिक श्री श्याम महोत्सव आगामी 5 से 8 सितम्बर तक धूमधाम से आयोजित करने का निर्णय किया गया। महोत्सव का आयोजन श्री श्याम मंडल, रांची द्वारा निर्मित अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में आयोजित होगा।
सभा में विभिन्न उप समितियों को वार्षिक महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर दिशा निर्देश दिए गए। ज्ञातव्य है कि प्रति वर्ष महोत्सव में श्री श्याम दरबार का श्रृंगार विशिष्ठ स्थान रखता है। श्री श्याम प्रभु व मन्दिर में विराजमान बजरंगबली व कामना शिव परिवार के मनमोहक श्रृंगार के लिए कोलकाता से ही कुशल मालाकार से करने का निर्णय किया गया महोत्सव में आने वाले भक्तों/श्रद्धालुओं को पूर्ण सुविधा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
महोत्सव में प्रसिद्ध भजन गायक चैतन्य दाधीच जयपुर एवं कनिका ग्रोवर मनासा से विशेष तौर पर पधारेंगे।
विस्तृत कार्यक्रम
*5 सितम्बर, वृहस्पतिवार को नर - सेवा नारायण सेवा
*6सितम्बर, शुक्रवार को भव्य एवं विराट शोभायात्रा अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर से
*7 सितंबर, शनिवार को नयनाभिराम श्रृंगार, भजन संकीर्तन, अखंड ज्योत, छप्पन भोग, 57 वें प्रेम पुष्प ( भजन पुस्तिका ) का विमोचन
*8 सितम्बर, रविवार को प्रातः 7:30 बजे से सुन्दरकांड पाठ , सवामणि भोग , सम्पूर्ण दिवस भजन संकीर्तन।
सभा में चन्द्र प्रकाश बागला, धीरज बंका, विवेक ढांढनीयां, जितेश अग्रवाल, नितेश लखोटिया, बालकिशन परसरामपुरिया, राजेश सारस्वत, मनोज सिंघानिया, विकाश पाडिया उपस्थित थे।