युवा आक्रोश मार्च करने का बीजेपी को नैतिक हक नहीं : राजद झारखंड

बीजेपी ने युवाओं का भविष्व बर्बाद किया, PM मोदी ने प्रतिवर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का झूठा वादा किया : कैलाश यादव।

युवा आक्रोश मार्च करने का बीजेपी को नैतिक हक नहीं : राजद झारखंड

झारखण्ड प्रदेश राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने पार्टी कार्यालय में राजद साथियों के साथ चर्चा के दौरान कहा कि बीजेपी द्वारा कल रांची में युवा आक्रोश मार्च कर सीएम आवास घेराव कार्यक्रम करने का विरोध किया जाना चाहिए। यह सिर्फ युवाओं को ठगने और झूठे सपने दिखाने का फिर नौटंकी करने का काम कर रही  है।

यादव ने कहा कि केंद्र में 2014 से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार चल रही है। PM मोदी ने देश के युवाओं से वादा किया था कि प्रत्येक वर्ष 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का काम करेंगे लेकिन ठीक उसके उलट प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोग बेरोजगार होते गए। विश्व में भारत बेरोजगारी के आंकड़े में सबसे आगे हैं। देश के 45 फीसदी युवा तकनीकी डिग्रियां लेकर दर दर भटक रहें हैं,वर्तमान परिस्थिति और भी निराशाजनक होती जा रही है ।यहां तक कि 4 वर्ष के लिए नौकरी का स्कीम अग्निवीर योजना लाकर सेना में प्रतिवर्ष बहाली की संख्या टारगेट से काफी कम कर दिया गया।

धनबल का प्रयोग कर सिर्फ भीड़ दिखाना मकसद व नौटंकी करना

यादव ने कहा कि राज्य में बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित तमाम नेता एवं केंद्रीय मंत्रियों को रोजगार एवं नौकरी की बात करना युवाओं के साथ बेमानी और धोखा देने की बात है। इसलिए कल की युवा आक्रोश मार्च सिर्फ नौटंकी है इनको युवाओं के विषय में बात करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है क्योंकि बीजेपी ने देश प्रदेश में युवाओं के साथ हमेशा झूठे वादे करने का काम किया है। कल युवा आक्रोश मार्च कार्यक्रम ने बीजेपी सिर्फ धनबल का उपयोग कर भीड़ जुटाने का काम कर रही है।
चर्चा में रामकुमार यादव, योगेन्द्र यादव, सुधीर गोप, दिनेश दांगी व अन्य थे।