मिलिट्री हॉस्पिटल हिल मंदिर में भजन-कीर्तन व भव्य आरती, श्रद्धा और सौहार्द का अद्भुत संगम

मिलिट्री हॉस्पिटल हिल मंदिर में भजन-कीर्तन व भव्य आरती, श्रद्धा और सौहार्द का अद्भुत संगम

मिलिट्री हॉस्पिटल हिल मंदिर में भजन-कीर्तन व भव्य आरती, श्रद्धा और सौहार्द का अद्भुत संगम

गयाजी। मिलिट्री हॉस्पिटल हिल मंदिर में पूर्व कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनय कुमार की देखरेख में श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत भजन-कीर्तन तथा भव्य आरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सैन्यकर्मी, उनके परिजन और स्थानीय श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और आध्यात्मिक माहौल का हिस्सा बने। भजन-कीर्तन की मधुर ध्वनियों और मंदिर में गूंजती आरती ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया।कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने इसे एक अद्वितीय अवसर बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से न केवल सैनिकों व उनके परिवारों को मानसिक शांति मिलती है, बल्कि स्थानीय नागरिकों को भी धार्मिक और सामाजिक जुड़ाव का अनुभव होता है। कर्नल विनय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम मन, समाज और संस्कृति को एक सूत्र में बांधते हैं और हमें सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं।उन्होंने एमएच गयाजी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए जवानों को सुखमय भविष्य के लिए सारगर्भित सुझाव भी दिए। उपस्थित लोगों ने कर्नल विनय कुमार के सादगी भरे जीवन और आत्मीय व्यवहार की सराहना की। यह मंदिर भी उनके कार्यकाल के दौरान उनके ही प्रयासों से निर्मित हुआ था।कार्यक्रम को सभी ने एक यादगार मिलन और आध्यात्मिक अनुभव बताया। इस मौके पर कर्नल मिताली मधुमिता, विंग कमांडर विनोद प्रसाद, लेफ्टिनेंट कर्नल डीएन सिंह,मेजर अभिषेक ,डॉ. बीपी गुप्ता, राजीव कुमार शर्मा, प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।