विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला : नारनौलिया अग्रवाल संघ सेवा शिविर का हुआ समापन, सदस्यों को सम्मानित

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला : नारनौलिया अग्रवाल संघ सेवा शिविर का हुआ समापन, सदस्यों को सम्मानित

विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला : नारनौलिया अग्रवाल संघ सेवा शिविर का हुआ समापन, सदस्यों को सम्मानित

गयाजी। विष्णुपद मंदिर परिसर में चल रहे विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला 2025 में 8 सितंबर से 20 सितंबर तक नारनौलिया अग्रवाल संघ द्वारा लगाए गए निःशुल्क सेवा शिविर का सफल समापन हुआ। इस सेवा शिविर में पिंडदानियों व श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चाय, बिस्किट, मिनरल वाटर व फल वितरित किए गए।
शिविर की विशेषता रही कि समाज की महिलाओं व बच्चियों ने पूरे उत्साह और निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में सक्रिय भागीदारी निभाई। समापन अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि अग्रवाल समाज द्वारा किया गया यह कार्य अनुकरणीय है, जिसने मेले के वातावरण में श्रद्धा और अपनापन और प्रगाढ़ किया है।
समारोह में सेवा कार्य में शामिल सभी सदस्यों को अंगवस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। पिंडदानियों ने भी अग्रवाल संघ की इस पहल की सराहना की।इस मौके पर प्रमोद अग्रवाल, मिथिलेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, शिव अग्रवाल, राजू अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, आयुष कुमार, प्रकाश अग्रवाल, रामकुमार अग्रवाल, संजय अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल सहित महिला संगठन की रूबी अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, गायत्री अग्रवाल, तानिया अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, कविता अग्रवाल समेत पूरा अग्रवाल परिवार उपस्थित रहा।
यह सेवा शिविर अग्रवाल समाज की सामाजिक जिम्मेदारी और सामूहिक सहयोग की मिसाल बन गया।