एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन की रांची शाखा का स्थापना दिवस समारोह 25 अगस्त को
आर्यभट्ट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ होंगे मुख्य अतिथि
रांची: एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक रांची में आयोजित की जा रही है। यह बैठक शुक्रवार को शुरू हुई। शनिवार (24 अगस्त) को बैठक का समापन होगा। बैठक में एकल के सेवाव्रती और समिति के सदस्यों को मिलाकर देश भर से कुल 75 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। उक्त जानकारी ट्रस्ट बोर्ड (एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन) के चेयरमेन लक्ष्मी नारायण गोयल ने शुक्रवार को स्टेशन रोड स्थित होटल ग्रीन होराइजन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी।
ग्रामीण सशक्तिकरण को बढ़ावा देना फाउंडेशन का मुख्य लक्ष्य : लक्ष्मी नारायण गोयल
मौके पर उन्होंने एकल अभियान की देश भर में संचालित परियोजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि ग्राम सशक्त बने, ग्रामीण क्षेत्र के लोग आत्मनिर्भर बनें तथा हमारे ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था के वे वाहक हों, इसी उद्देश्य से एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन पिछले एक दशक से कार्य कर रहा है। उन्होंने एकल द्वारा संचालित ग्रामोत्थान संसाधन केंद्र, गौ आधारित कृषि-कृषि आधारित ग्राम उद्यमों की स्थापना, ग्रामोत्थान रिसोर्स सेंटर्स, इंटीग्रेटेड विलेज डेवलपमेंट, महिला स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के उत्थान के लिए किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि झारखंड में 7500 एकल विद्यालय संचालित हैं। कश्मीर में 1200 विद्यालय संचालित हैं, जहां उर्दू में शिक्षा दी जाती है। सुदूरवर्ती इलाकों का चयन कर वहां के बच्चों को शिक्षित करने की पहल करते हैं।
संगठन के प्रयास से संवर रही सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के युवाओं, किसानों की दशा और दिशा
उन्होंने जानकारी दी कि एकल विद्यालय पूरे ग्रामीण भारत के सशक्तीकरण के लिए किसानों को ऑर्गेनिक फॉर्मिंग की ट्रेनिंग के साथ ही बच्चों को डिजीटल साक्षर बनाने के लिए प्रयासरत है। इस हेतु बच्चों को कम्प्यूटर लैब की ट्रेनिंग के साथ ही मोबाइल लैब भी उपलब्ध कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्रों से पलायन रोकने के उद्देश्य से महिला सशक्तिकरण के लिए ट्रेनिंग सेंटर भी सफलतापूर्वक संचालित किये जा रहे हैं। वर्तमान में पूरे देश में एकल के 218 प्रोजेक्ट्स तथा 17 रिसोर्स सेंटर्स चल रहे हैं। आवश्यकता के अनुसार प्रत्येक वर्ष सेंटर्स की संख्या में वृद्धि की जाती है। युवाओं को स्किल्ड करने के लिए रिसोर्स सेंटर में मोबाइल और मोटरसाइकल रिपेयर का नया प्रोग्राम स्टार्ट किया जा रहा है। गौ आधारित कृषि और कृषि आधारित ग्राम उद्यमों की स्थापना के लिए भी ट्रेनिंग दी जा रही है। एकल द्वारा विश्व की सेकेंड बेस्ट हल्दी का उत्पादन किया जाता है। जिसका उत्पादन झारखंड में हो रहा है।
ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने की सराहनीय पहल
एकल फाउंडेशन की केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष उषा जालान ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के माध्यम से हम भविष्य का रोडमैप बनाते हैं। इस बैठक के माध्यम से फाउंडेशन के प्रोजेक्ट्स की सफलता में आनेवाली चुनौतियों और समाधान पर भी सकारात्मक चर्चा संभव होती है। एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के ट्रस्टी चंद्रकांत रायपत और केंद्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने अवगत कराया कि एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के रांची चैप्टर का पुनर्गठन करते हुए इसका स्थापना समारोह का आयोजन 25 अगस्त को आर्यभट्ट सभागार में किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य रामस्वरूप रूंगटा शामिल होंगे। उक्त जानकारी केंद्रीय कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने दी।