कोडरमा डीसी ने उत्कृमित प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरडीहा का किया निरिक्षण, मिड डे मिल में अनियमितता को लेकर शिक्षकों के वेतन पर लगाई रोक
विद्यालय में सभी रजिस्टरों जैसे स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, मिड डे मील रजिस्टर आदि के संधारण में भी खामियां पाई गईं। प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को इनका सुव्यवस्थित और अद्यतन संधारण करने का निर्देश दिया गया।

कोडरमा : उपायुक्त ऋतुराज ने पीएम श्री रा.उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरडीहा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में कई स्तरों पर गंभीर अनियमितताएं पाई गई. जिस पर उपायुक्त ने गहरी नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता की जांच की। स्वयं भोजन का स्वाद लेकर उन्होंने पाया कि भोजन निर्धारित मेन्यू के अनुरूप नहीं है और उसकी गुणवत्ता संतोषजनक नहीं है। इस संबंध में उन्होंने निर्देश दिया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन ही उपलब्ध कराया जाए, अन्यथा संबंधित के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। विद्यालय में सभी रजिस्टरों जैसे स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति पंजी, मिड डे मील रजिस्टर आदि के संधारण में भी खामियां पाई गईं। प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को इनका सुव्यवस्थित और अद्यतन संधारण करने का निर्देश दिया गया। कला-संस्कृति एवं खेल कक्षाओं की समीक्षा के दौरान पाया गया कि बच्चों को न तो संगीत/कला की शिक्षा दी जा रही है और न ही खेल गतिविधियों का संचालन हो रहा है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विशेष चेतना सत्र के तहत इन कक्षाओं का संचालन अविलंब प्रारंभ किया जाए। प्रयोगशालाओं (विज्ञान, जीवविज्ञान, भौतिकी) का निरीक्षण करते हुए प्रयोगशाला सामग्री की दुर्दशा एवं कक्षाओं के संचालन में लापरवाही पाई गई। उपायुक्त ने निर्देशित किया कि सभी उपकरणों को सुव्यवस्थित कर नियमित कक्षाएं कराई जाएं। कंप्यूटर लैब और पुस्तकालय की भी स्थिति असंतोषजनक पाई गई। उपायुक्त ने इन दोनों इकाइयों को पूरी तरह क्रियाशील बनाने के निर्देश दिए। विद्यालय परिसर एवं शौचालय की साफ-सफाई पर भी नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने साफ-सफाई की नियमित निगरानी और अनुपालन का आदेश दिया।
निरीक्षण के बाद विद्यालय में पाई गई कुल अनियमितताओं के आधार पर उपायुक्त ऋतुराज ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया जाए और सभी के वेतन पर रोक लगाई जाए।