जीबीएम कॉलेज में आयोजित मतदान में स्टूडेंट वोटरों ने बढ़चढ़कर लिया भाग, मतदान केन्द्र में निर्मित दो पिंक बूथों पर कुल 586 वोट पड़े, कल सावित्री महाजन सभागार में पूर्वाह्न 11.30 बजे से मतों की होगी गणना

जीबीएम कॉलेज में आयोजित मतदान में स्टूडेंट वोटरों ने बढ़चढ़कर लिया भाग, मतदान केन्द्र में निर्मित दो पिंक बूथों पर कुल 586 वोट पड़े, कल सावित्री महाजन सभागार में पूर्वाह्न 11.30 बजे से मतों की होगी गणना

जीबीएम कॉलेज में आयोजित मतदान में स्टूडेंट वोटरों ने बढ़चढ़कर लिया भाग, मतदान केन्द्र में निर्मित दो पिंक बूथों पर कुल 586 वोट पड़े, कल सावित्री महाजन सभागार में पूर्वाह्न 11.30 बजे से मतों की होगी गणना

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (एनएसएस) के संयुक्त संयोजन में इलेक्शन कमिश्नर व प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल, चुनाव संयोजक राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शगुफ्ता अंसारी एवं एनएसएस प्रोग्राम अॉफिसर डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी की देखरेख में 02 नवंबर से 12 नवंबर तक चलायी जा रही विभिन्न चुनाव प्रक्रियाओं की चरणबद्ध श्रृंखला के तहत कॉलेज के रूम नंबर 17 में मतदान का आयोजन हुआ। मॉक पोल के उपरांत सात पार्टियों से खड़ी उम्मीदवार छात्राओं के पक्ष में वोटिंग की प्रक्रिया गुप्त मतदान के आधार पर प्रारंभ की गयी। दो पिंक बूथों पर पूर्वाह्न 11.15 बजे से अपराह्न 3.35 बजे तक शांतिपूर्ण वातावरण में कुल 586 मत पड़े। 

कॉलेज परिसर में पूरे दिन काफी गहमागहमी रही। छात्राएँ अपने परिचय पत्र के साथ वोट देने के लिए लंबी कतारों में खड़ी रहीं। छात्रा अनीषा और गीतांजलि ने पोलिंग एजेंट का कार्य किया। राजनीति विज्ञान विभाग की गेस्ट फैकल्टी डॉ वीणा कुमारी ने पोलिंग अॉफिसर वन, डॉ किरण कुमारी ने पोलिंग अॉफिसर टू एवं छात्रा श्रुति कुमारी ने पोलिंग अॉफिसर थ्री की भूमिका निभाई। डॉ आशुतोश कुमार पांडेय पीठासीन पदाधिकारी के रूप में चुनाव स्थल पर डंटे रहे। डॉ शुचि सिन्हा, डॉ विजेता लाल, डॉ सीता, डॉ फातिमा, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ सुरबाला कृष्णा एवं डॉ सुनीता कुमारी को अॉबजर्वर का दायित्व दिया गया था। मतदान के दरम्यान डॉ गणेश प्रसाद मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रहे। प्रधानाचार्या के अनुसार, कॉलेज में आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं के अनुभवात्मक ज्ञान एवं सक्रिय भागीदारी को बढ़ाने के साथ कॉलेज में छात्राओं की उपस्थिति को बढ़ाना है।

कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि मतदान में अनुशासन, निष्पक्षता एवं ईमानदारी का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया। दो पिंक मतदान पेटियों में सात उम्मीदवारों का भविष्य बंद हो गया है। दोनों मतदान पेटियों को सीसीटीवी की सुरक्षा में प्रधानाचार्य कक्ष में रखा गया है। कल 13 नवंबर को सावित्री महाजन सभागार में सभी चुनाव अधिकारियों एवं सातों पार्टियों के अध्यक्षों, प्रत्याशियों, एवं एजेंटों की उपस्थिति में मतों की गणना की जायेगी।  चुनाव के परिणाम की घोषणा प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल द्वारा की जायेगी। बहुमत के आधार पर चयनित विजेता उम्मीदवारों को कॉलेज के हितार्थ अलग-अलग दायित्व भी आबंटित किये जायेंगे।