जीबीएम कॉलेज में विज्ञान संकाय की छात्राओं ने "बेस्ट अॉउट अॉफ वेस्ट" विषय पर लगाया "क्रॉफ्ट एक्ज़िबिशन" ज़ूलॉजी, बॉटनी, केमेस्ट्री एवं फिजिक्स की छात्राओं ने वेस्ट से बनाये बेस्ट क्रॉफ्ट्स
जीबीएम कॉलेज में विज्ञान संकाय की छात्राओं ने "बेस्ट अॉउट अॉफ वेस्ट" विषय पर लगाया "क्रॉफ्ट एक्ज़िबिशन" ज़ूलॉजी, बॉटनी, केमेस्ट्री एवं फिजिक्स की छात्राओं ने वेस्ट से बनाये बेस्ट क्रॉफ्ट्स

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में विज्ञान संकाय की ओर से स्टूडेंट्स इन्डक्शन प्रोग्राम के तहत आईक्यूएसी के तत्वावधान में प्रधानाचार्य डॉ सीमा पटेल के संरक्षण में एवं रसायनशास्त्र विभाग की अध्यक्ष प्रो.अफशां सुरैया एवं डॉ बनीता कुमारी, जंतु विज्ञान विभागाध्यक्ष फरहीन वज़ीरी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रुखसाना परवीन एवं भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉ दीपिका के संयुक्त समन्वयन में विज्ञान संकाय की 70 से अधिक छात्राओं ने "बेस्ट अॉउट अॉफ वेस्ट" विषय पर बेहतरीन 'क्राफ्ट एक्ज़िबिशन' लगाया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य एवं उपस्थित प्रोफेसरों ने दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ रुखसाना ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा 'टर्न थ्रैश इन्टू ट्रीज़र', "रिड्यूस, रियूज एवं रिसाईकिल" की विधियों व कचरा समझी जाने वाली वस्तुओं से उपयोग व सजावट की वस्तुएं बनाने की प्रक्रियाओं को सचित्र समझाया। प्रो. सुरैया ने स्वागत वक्तव्य दिया तथा कार्यक्रम का संचालन बनीता कुमारी ने किया।
छात्राओं ने वेस्ट समझे जाने वाले पदार्थों जैसे पुराने न्यूजपेपर, आइसक्रीम स्टिक्स, चूड़ियाँ, पिस्ता शेल्स, प्लास्टिक बॉटल्स, गेंद, थ्रेड बॉबिन्स, रैपर्स आदि का उपयोग करते हुए एक से बढ़कर एक एक्ज़िबिट्स बनाये। क्राफ्ट एक्ज़िबिशन के तहत बनाये गये एक्ज़िबिट्स के मध्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल के सदस्यों में शामिल डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ आशुतोश कुमार पांडेय एवं डॉ दीपिका शामिल रहीं। निर्णायकों ने छात्राओं द्वारा बनाये गये एक्ज़िबिट्स के बारे में सविस्तार पूछा। कार्यक्रम के संयोजन में छात्रा गीतांजलि, सिमरन, अनीषा, सोनाली, रितिका, नंदनी, कोमल, शिवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अध्यक्षीय संबोधन में प्रधानाचार्या डॉ सीमा पटेल ने क्राफ्ट एक्जि़बिशन में भाग ले रहीं केमेस्ट्री, फिजिक्स, ज़ूलॉजी एवं बॉटनी की सभी छात्राओं को उनकी लगन, मेहनत, एवं सृजनात्मकता के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं। डॉ पटेल ने छात्राओं सड़ी-गली वस्तुओं से खाद बनाने की विधियां बतायीं तथा प्लास्टिक की बोतलों से होने वाले नुकसान के बारे में भी बताया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ फरहीन वजीरी ने किया। कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि क्राफ्ट एक्ज़िबिशन में से चयनित तीन बेस्ट एक्ज़िबिट्स को स्टूडेंट्स इन्डक्शन प्रोग्राम के समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान करके पुरस्कृत किया जायेगा।