कोर्ट में दिनदहाड़े फायरिंग करने वाले दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार
बिहार पुलिस ने लोजपा पशुपति पारस पार्टी के नेता अनवर खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी और सिपाही पर गोलीबारी करने वाले दो अपराधियों को दबोच लिया है। गोलीबारी की घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों को पुलिस खोज रही है।
गया जिले के शेरघाटी व्यवहार न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान लोजपा पशुपति पारस पार्टी के नेता अनवर खान हत्याकांड के मुख्य आरोपी फोटो खान और सिपाही केदार भगत पर अपराधियों ने गोलीबारी की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में अपराधियों का पीछा किया और खदेड़कर हथियार से लैस दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल और 9 जिंदा कारतूस बरामद किये हैं। गोलीबारी की घटना में शामिल तीन अन्य अपराधी फरार हैं।
2 अपराधियों को पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा
घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि दोपहर में शेरघाटी कोर्ट परिसर में पांच अपराधी पहुंचे और दनादन फायरिंग करने लगे । हथियारबंद अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करते हुए कोर्ट रूम से बाहर निकल रहे हत्याकांड के आरोपी फोटो खान पर गोली बरसाने लगे। गोली चलते ही वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। लोग इधर उधर भागने लगे। इसी दौरान फोटो खान और उसके साथ जा रहे सिपाही केदार भगत दोनों को दाएं हाथ में गोली लग गई। फायरिंग करते हुए बदमाश पैदल ही कोर्ट कैंपस से बाहर भाग निकले। उसके बाद पुलिस ने उन अपराधियों का पीछा किया। उस दौरान पुलिस ने दो अपराधियों को दबोच लिया। लेकिन घटना में शामिल अन्य तीन अपराधी फरार हो गये। पकड़े गए अपराधियों से पुलिस पुछताछ कर रही है। वहीं अन्य अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि घायल कैदी और सिपाही खतरे से बाहर हैं।
फोटो खान हत्या का मुख्य आरोपी था
27 सितंबर को अपराधियों ने लोजपा पशुपति पारस पार्टी के नेता अनवर अली खान को उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह सैलून में दाढ़ी बनवा रहे थे। इस मामले में फोटो खान मुख्य आरोपी था, जो शेरघाटी जेल में बंद है। बुधवार को हत्याकांड मामले में जेल से कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था।लेकिन अपराधियों ने उसकी हत्या करने की साजिश की और उस पर हमला किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।