शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह को मिलेगा कनक महोत्सव काव्य वीणा सम्मान-2023
गया । शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह को कोलकाता की प्रसिद्ध राष्ट्रीय साहित्यिक -सांस्कृतिक संस्था ‘परिवार मिलन’ द्वारा “कनक महोत्सव काव्य वीणा सम्मान-2023” के लिए चयनित किया गया है। रवि प्रताप को यह सम्मान उनके प्रथम गजल-संग्रह “सन्नाटे भी बोल उठेंगे” के लिए दिया जायेगा। शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता -सह-प्रसारण प्रभारी डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने रवि प्रताप सिंह जी की इस उपलब्धि को शब्दाक्षर परिवार के लिए गौरव का विषय ठहराते हुए बतलाया कि आगामी 20 जनवरी, 2024 को परिवार मिलन द्वारा आयोजित अलंकरण समारोह में श्री सिंह को काव्य वीणा सम्मान -2023 के तहत इक्यावन हजार की धनराशि भी पुरस्कार स्वरूप दी जानी है। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बतलाया कि ‘शब्दाक्षर हरिद्वार साहित्य-2023’ के मंच से ही रवि प्रताप जी ने पूर्व घोषणा कर रखी है कि उन्हें प्रदत्त इक्यावन हजार रुपये की इस धनराशि को वे ‘शब्दाक्षर राष्ट्रीय कोष’ हेतु शब्दाक्षर के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आदरणीय दयाशंकर मिश्र के कर-कमलों में अर्पित कर देंगे। श्री सिंह के अनुसार, उनके द्वारा शब्दाक्षर कोष में दिया जाने वाला यह दान श्री राम द्वारा बनाये जा रहे सेतु में गिलहरी द्वारा किये सहयोग के समान ही होगा। शब्दाक्षर परिवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह की इस उपलब्धि पर हर्ष तथा गर्व जताया है।