गरीब छात्रों को निशुल्क शिक्षा देता है वृक्ष संस्था:- प्रकाश पटवा
गया । गया के मानपुर पटवाटोली में ‘वृक्ष वी द चेंज’ संस्था के संस्थापक चंद्रा पाटेश्वरी ने बताया छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा दी जाती है. ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से दक्ष शिक्षक बच्चों की क्लास लेते हैं, सफल होने वाले छात्रों में विशाल (ओबीसी) 2823 वां रैंक, अंकुश (ओबीसी) 1976 रैंक, अनोरा कुमार (जनरल वर्ग में) 10442 वां रैंक, रुद्र कुमार (ईडब्ल्यूएस) 4172 वां रैंक, ओमप्रकाश (ओबीसी में) 6887 वां रैंक लाया है. वहीं, प्रियांशु कुमार (एससी) ने 3445 वां रैंक लाया है. इस तरह कई छात्रों ने सफलता पाई है । अब तक सैकड़ों इंजीनियर यहां से बन चुके हैं. इसलिए पटवा टोली को इंजीनियरों का गढ़ कहा जाता है. फिलहाल पटवा टोली ने एक मिसाल कायम की है, जहां बच्चों को निशुल्क पढ़ाकर आईआईटीयन के मुकाम तक पहुंचाया जाता है। प्रकाश पटवा अध्यक्ष जदयू व्यवसायिक उद्योग प्रकोष्ठ ने कहा कि मानपुर के पटवा टोली में वृक्ष संस्था पिछले कई सालों से संचालित है. इस संस्था के द्वारा निशुल्क शिक्षा दी जाती है. वहीं, गरीब बच्चों की मदद भी की जाती है. इस तरह गरीब परिवार के बच्चे भी पटवा टोली में निशुल्क शिक्षा पाकर आईआईटीयन बन रहे हैं. लगातार हर साल ‘वृक्ष वी द चेंज’ में पढ़ने वाले छात्र सफल हो रहे हैं और अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं. वही, बच्चों के सफल होने पर वृक्ष वी द चेंज के रंजीत कुमार,दिनेश सर,सुनील सर,राजीव सर , कुलदीप सर ,दुगेश्वर प्रसाद ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है. वहीं, सफल छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया।