अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के जिला स्तरीय बुनकर सहयोग समिति का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के जिला स्तरीय बुनकर सहयोग समिति का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

गया । अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर जिला स्तरीय बुनकर सहयोग समिति का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम बुधवार को देवी स्थान मानपुर B N S लेन पटवा टोली में हुआ। मगध प्राथमिक बुनकर सहयोग संघ के बैनर तले कार्यक्रम हुआ मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी गया को संघ का अध्यक्ष दुखन पटवा ने हैंडलूम के निर्मित वस्त्र से सम्मानित एवं ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में टिकरी, बेलागंज, भद्देजा एवं मानपुर पटवा टोली के अनेक समितियां के अध्यक्ष शामिल थे सुकृत समृद्धि बिहार, एक सबके लिए,सबके सब एक के लिए, बुनकर सहकारिता समिति एक बेहतर दुनिया का निर्माण करेगी संघ के अध्यक्ष के द्वारा 8 (आठ ) मांग पत्र का ज्ञापन जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया गया इस कार्यक्रम में जिला एवं प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी विमलेश कुमार पांडे, विकास कुमार, शंकराचार्य, दुखन पटवा मगध प्राथमिक बुनकर सहयोग संघ का अध्यक्ष, नंदकिशोर प्रसाद बुनकर अध्यक्ष, गोपाल पटवा, प्रकाश राम पटवा, मोहम्मद मुजीबुल्लाह बुनकर अध्यक्ष, तारकेश्वर प्रसाद, देवलाल प्रसाद सुरेश टेकारी, मोहम्मद नजीर अहमद बेलागंज ,प्रेम नारायण प्रसाद, रामनंदन पाल , मुन्ना पाल,सरस्वती कुमारी, दलेश्वरी देवी, संगीता देवी एवं अन्य सैकड़ो बुनकर भाई शामिल हुए। साथ ही साथ प्रशांत कुमार जिला सहकारिता पदाधिकारी को
मगध प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति का सुझाव एवं महत्वाकांक्षी मांग पत्र दिया गया जो इस प्रकार है।
1) प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति बहुत तेजी से विलुप्त हो रही है इस पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार को विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है जिला सहकारिता पदाधिकारी समय पर चुनाव विशेष रूप से अवगत और जल्दी चुनाव करें ।
2) प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति का अध्यक्ष एवं प्रबंधक सचिव को बिहार सरकार द्वारा वार्षिक या मासिक मानदेय राशि की आवश्यकता है जिसकी राशि ₹10000 प्रति महीना हो।
3) प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति को कृषि रोड मैप के तर्ज पर बुनाई क्षेत्र के रोड मैप तैयार किया जाए।
4) समिति का सदस्य जो बुनाई का कार्य करता हो उनकी उम्र 50 वर्ष हो पेंशन के रूप में प्राप्त ₹1000 प्रति महीना पेंशन के रूप में बुनकर पेंशन मिले।
5) समिति का सदस्य जो बुनकर है उनका परिवार को शिक्षा एवं पढ़ाई निशुल्क की व्यवस्था की जाए जैसे IIT, NIT, मेडिकल के क्षेत्र में बुनकर के बच्चे का भविष्य उज्जवल हो।
6) समिति के सदस्य स्वास्थ्य कार्ड बने ताकि उच्च स्तरीय इलाज निशुल्क हो जिसकी उम्र एवं इलाज की राशि सीमा नहीं हो ताकि बेहतर स्वास्थ्य सेवा हो सके।
7) प्राथमिक बुनकर सहयोग समिति को पूंजी राशि मिले कम ब्याज दर पर बैंकों द्वारा ऋण माहिया कराया जाए एवं कार्यशील पूंजी के रूप में मिले
8) जिला गया प्रखंड मानपुर में 1970 के दशक में समिति द्वारा निशुल्क पावरलूम का वितरण हुआ था इसी तर्ज पर भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा एक विशेष मांग अत्याधुनिक मशीन पूरे राज्य में वितरण कराया जाए ताकि अच्छे-अच्छे वस्त्र निर्माण हो और बुनकर खुशहाल हो।