अमेरिका के साथ युद्ध के खतरे के बीच ईरान ने भारत पर किया ये बड़ा ऐलान

अमेरिका के साथ युद्ध के खतरे के बीच ईरान ने भारत पर किया ये बड़ा ऐलान

नई दिल्ली: मेजर जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या के बाद अमेरिका और ईरान में जंग शुरु हो गई है। इस बीच ईरान ने कहा कि अमेरिका के साथ तनाव खत्म करने के लिए भारत के द्वारा किसी भी पहल का स्वागत करेंगे। ईरान के दूत ने बुधवार को कहा कि भारत ईरान का अच्छा दोस्त है और हम युद्ध नहीं शांति चाहते हैं।

ईरान के सैन्य कमांडर कासिम सोलीमनी की हत्या के बाद अमेरिका के साथ अपने तनाव को कम करने के लिए ईरान भारत द्वारा किसी भी शांति पहल का स्वागत करेग। बता दें अगर ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध होता है तो भारत में भी इसका असर हो सकता है। तेल कीमतें बढ़ेंगी जिससे महंगाई बढ़ेगी।

लेकिन ईरानी दूत के इस टिप्पणी के कुछ ही घंटे बाद ईरान ने इराक में दो अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला कर दिया।