एचईसी परिसर के ऊपरी तल्ले वाले आवासों में सीढ़ी बनाने की अनुमति दे प्रबंधन : एनके यादव
रांची। नागरिक अधिकार पार्टी ने एचईसी आवासीय परिसर स्थित सेक्टर 2 में बी टाइप और सीडी टाइप आवासों में छत मरम्मत के लिए सीढ़ी खोलने की अनुमति देने की मांग की है। इस संबंध में नागरिक अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने प्रबंधन से मिलकर एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। श्री यादव ने कहा है कि सेक्टर दो स्थित बी टाइप और सीडी टाइप के अधिकतर आवासों के छत से बरसात के समय पानी का सीपेज होता है। आवासों के सभी कमरों में बरसात के पानी के लीकेज से इन आवासों में रहने वाले लोग परेशान हैं। इस संबंध में कई बार एचईसी प्रबंधन से शिकायत की गई, लेकिन प्रबंधन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगा। श्री यादव ने कहा कि आवासों के निचले तल्ले में रहने वाले लोगों के लिए चहारदीवारी निर्माण के लिए विभिन्न श्रमिक संगठनों ने प्रबंधन से अनुरोध किया है। लेकिन उनकी नजर में यह नहीं दिख रहा है कि ऊपरी तल्ले के आवासों में रहने वाले लोगों की क्या परेशानियां है? बरसात के समय अधिकतर आवासों के लोग बिछावन पर प्लास्टिक या छाता लगा कर रहने को विवश हैं। उन्होंने कहा कि प्रबंधन ऊपरी तल्ले के आवासों के छत पर जाने के लिए सीढ़ी निर्माण की अनुमति प्रदान करे, तो इस समस्या का स्थायी हल संभव है। इस संबंध में एच ई सी प्रबंधन को ऊपरी तल्ले के आवासों में रहने वाले नागरिकों की ओर से जल्द ही एक ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। श्री यादव ने एचईसी के श्रमिक संगठनों से भी अनुरोध किया है कि वे एचईसी में कार्यरत कर्मियों और सेवानिवृत्त कर्मियों की परेशानियों के मद्देनजर इस संबंध में प्रबंधन पर दबाव बनाये।