एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव के जन्मदिन पर गरीबों को बांटे गए राशन
रांची -एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी प्रशांत तिवारी के जन्म दिवस के अवसर पर, एनएसयूआई के झारखंड प्रदेश सचिव एवं महासचिव ने मिलकर 125 गरीब, असहाय व जरूरतमंदों को सूखा राशन बांटा। यह कार्यक्रम प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार के रातू रोड के देवी मंडप स्थित आवास पर किया गया। इस संबंध में प्रदेश सचिव अमरजीत कुमार ने बताया कि कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए जो भी लोग बेरोजगार हो गए हैं, उन्हें कुछ दिनों का राशन मुहैया कराकर एनएसयूआई उन्हें राहत पहुंचा रही है।
मौके पर मौजूद प्रदेश सचिव अमरजीत ने प्रशांत तिवारी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि इस महामारी में लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई लोग बरोजगारी का दंश झेल रहे हैं।। इसलिए गरीब एवं असहाय लोगों को कुछ दिनों का राशन देकर उनकी परेशानियों को थोड़ा कम करने की कोशिश की जा रही है। आने वाले दिनों में भी यह प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इस महामारी में छात्र वर्ग काफी असहाय महसूस कर रहे हैं। क्योंकि प्रधानमंत्री द्वारा जिस पैकेज की घोषणा की गई, उसमें छात्रों के लिए कुछ भी विशेष नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह किया है कि प्रदेश के जितने भी विश्वविद्यालय हैं, उनका एक सेमेस्टर का फीस व लॉकडाउन अवधि का हॉस्टल का किराया माफ किया जाए।
मौके पर मौजूद प्रदेश महासचिव राजीव कुमार, जिला महासचिव सोनू सिंह, समाजसेवी मिथिलेश राय, स्नेह कृष्णा, नीलमणि, पुनीत कुमार, आयुष अग्रवाल व गौरव आनंद ने भी प्रदेश प्रभारी प्रशांत तिवारी जी को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी।