ओड़िशा भाषा विकास परिषद ने लगाया नि:शुल्क जांच शिविर, पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म- सुखराम उरांव

* जरूरतमंदों को दी गई नि:शुल्क जांच की सुविधा * मरीजों के बीच मुफ्त दवा वितरण

ओड़िशा भाषा विकास परिषद ने लगाया नि:शुल्क जांच शिविर, पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म- सुखराम उरांव

चक्रधरपुर : सामाजिक संस्था ओडिशा भाषा विकास परिषद के तत्वावधान में केरा ग्राम साईं मंदिर के समीप केरा उप स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा व जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ चक्रधरपुर के नवनिर्वाचित विधायक सुखराम उरांव ने किया। उन्होंने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म है। इस दिशा में ओडिशा भाषा विकास परिषद की पहल सराहनीय है। शिविर में आसपास के विशेषकर ग्रामीण इलाकों के मरीजों की नि:शुल्क जांच की गई। जांच के बाद चिकित्सकों के परामर्श पर जरूरतमंदों के बीच मुफ्त दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर में विशेष रूप से जुगसलाई, जमशेदपुर स्थित केयर एंड क्योर डायग्नोस्टिक सेंटर के सौजन्य से मरीजों की नि:शुल्क पैथोलॉजिकल जांच की गई। इस शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय गिरी, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर दीपा पटनायक व डॉक्टर शादाब हसन, स्पीच एंड हियरिंग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश कुमार राय, फिजिशियन डॉक्टर रेणु शर्मा, डॉक्टर गौतम घोष सहित पारा मेडिकल कर्मियों की टीम ने मरीजों की जांच कर उन्हें सहयोग किया। पैरामेडिकल कर्मियों की टीम में मंदिरा कमलेश, एसआरके कमलेश, ज्योति, रितेश व राजेश सहित अन्य मौजूद थे। इस शिविर को सफल बनाने में ओडिशा भाषा विकास परिषद के पदधारी व सदस्यगण की महत्वपूर्ण भूमिका रही।