केन्द्र सरकार द्वारा हैंड सैनिटाइजर पर जीएसटी वसूलना अनुचित : शशिभूषण राय

केन्द्र सरकार द्वारा हैंड सैनिटाइजर पर जीएसटी वसूलना अनुचित : शशिभूषण राय

रांची। झारखंड प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि भूषण राय ने कहा है कि केंद्र सरकार को कोरोना के उपचार से जुड़े सभी सामग्री एवं उपकरणों को जीएसटी मुक्त कर देना चाहिए। वर्तमान वैश्विक संकट के समय आवश्यक चिकित्सा उपकरणों पर जीएसटी वसूलना जनहित में उचित नहीं है। इस आपदा के समय पूरा विश्व कोरोना के प्रकोप से परेशान है। हमारे देश में भी कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में लोग लगे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार का
कोरोना संक्रमण से जूझती जनता से सैनीटाईजर पर 18 प्रतिशत जीएसटी वसूलना न्यायोचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा इस आपदा के समय भी देश की जनता से टैक्स वसूलने का निर्णय जनविरोधी है।

श्री राय ने झारखंड सरकार के कोरोना से लड़ने के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बेहतर सुशासन देने में सफल हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झारखंड में डाॅ. रामेश्वर उरांव और आलमगीर आलम के नेतृत्व में केन्द्र के इस जनविरोधी फैसले का पुरजोर विरोध करेगी।