पारस H E C रांची हॉस्पिटल में लातेहार गोली कांड में घायल तीन मरीजो को मिली नयी जिंदगी
एक मरीज को थोरेक्स (छाती) में, एक मरीज को काफ मसल में और एक मरीज को जांघ में गोली लगी थी
राँची:
21 Oct दिन शुक्रवार को आपातकाल स्थिति में तीन मरीजों को पारस हॉस्पिटल रांची मे भर्ती कराया गया, जिन्हें गोली लगी थी| तीनों मरीज़ लातेहार में नक्सलियों के हमले में घायल हुए थे।
एक मरीज को थोरेक्स (छाती) में, एक मरीज को काफ मसल में और एक मरीज को जांघ में गोली लगी थी| जिन मरीजों के पैर के हिस्से में गोली लगी थी उन मरीजों के पैरों में से गोली के टुकड़े को बाहर निकाल दिया गया और जिस मरीज के छाती में गोली लगी थी, उसकी हालत नाजुक थी|
डॉ. (मेजर) रमेश दास (निदेशक-एमआईएस और जनरल सर्जन), एवं डॉ. ओम प्रकाश ने पाया की, गोली मरीज के लंग को आर पार करते हुए बहार निकली है आनन-फानन में डॉ. (मेजर) रमेश दास एवं डॉ. ओम प्रकाश ने मरीज का आईसीडी किया जिसमे पाईप के द्वारा खून को बहार निकाला गया ताकि लंग को एक्सपैंड किया जा सके, फिर डॉक्टर ने मरीज के छाती की सर्जरी की उसके बाद लंग को रिपेयर किया गया|
डॉ. (मेजर) रमेश दास एवं डॉ. ओम प्रकाश का कहना था कि तीनो मरीज सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हो गए और 2 मरीज तो दो दिन के अंदर डिस्चार्ज दे दिया गया था और जो सीरियस कंडीशन में एडमिट हुआ था जिसे पीठ में गोली लगी थी वो भी आज सकुशल डिस्चार्ज कर दिया गया | मरीज ने हॉस्पिटल और डॉक्टर्स को शुक्रिया अदा किया और बोला मैंने सोचा भी नहीं था की मैं बचूंगा भी और स्वस्थ जिंदगी भी जी पाउँगा !