छात्रावास और लॉज संचालकों की मनमानी पर अविलंब रोक लगाए सरकार : गौतम सिंह
रांची- आजसू की छात्र इकाई अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने लॉज-हॉस्टल के संचालकों की मनमानी पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है। श्री सिंह ने कहा है कि लॉज- हॉस्टल के संचालकों ने लाॅकडाउन अवधि का भी आवासीय शुल्क लेने संबंधी निर्देश जारी किया है। यह तर्कसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि सूबे में लाखों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से समाज के हर वर्ग के छात्र- छात्राएं शिक्षण कार्य एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के उद्देश्य से विभिन्न शहरों में स्थित निबंधित एवं गैर निबंधित लाॅज व हॉस्टल में रहते आ रहे हैं। वर्तमान समय में वैश्विक आपदा से पूरा मानव समाज जूझ रहा है। ऐसे समय लॉज-हॉस्टल के संचालकों द्वारा शुल्क वसूलने का तुगलकी फरमान जारी करना अमानवीय है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की अवधि का शुल्क वसूलने का निर्णय वापस लिया जाना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से हस्तक्षेप करने की मांग की है।