“समाजसेवी राजन नायक ने लंगर में किया सहयोग” हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में ढाई सौ गरीबों को कराया भोजन

“समाजसेवी राजन नायक ने लंगर में किया सहयोग” हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में ढाई सौ गरीबों को कराया भोजन

रांची : लाॅकडाउन के 53वें दिन आज शुक्रवार को तुपुदाना के आरके मिशन रोड स्थित हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल परिसर मे चलाए जा रहे लंगर में ढ़ाई सौ गरीबों को भोजन कराया गया। इसमें बीआईटी सिंदरी के पुरातन छात्र व समाजसेवी राजन नायक ने सहयोग किया।

इस संबंध में भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी व समाजसेवी दिलबाग सिंह ने बताया कि लॉकडाउन शुरू होने के बाद से तुपुदाना व आसपास के गरीबों को प्रतिदिन भोजन कराया जा रहा है। इसमें विभिन्न समाजसेवियों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है। मौके पर झारखंड की नामचीन समाजसेवी व ऑल इंडिया वीमेन्स कान्फ्रेंस की हटिया-तुपुदाना शाखा की अध्यक्ष शांति सिंह, समाजसेवी विजय नागवेकर, प्रदीप माहथा, लाल कालीनाथ शाहदेव, अमरजीत कौर, मौली सिंह सहित अन्य मौजूद थे।