कोरोना से मृत पत्रकारों को मुआवजे की मांग को लेकर एआइएसएम जेडब्लूए ने किया प्रदर्शन

कोरोना से मृत पत्रकारों को मुआवजे की मांग को लेकर एआइएसएम जेडब्लूए ने किया प्रदर्शन

जमशेदपुर: ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को पत्रकारों ने सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया। आज एक मई को मजदूर दिवस के अवसर पर पत्रकारों ने काला दिवस मनाते हुए हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। एसोसिएशन के बिहार/झारखंड और बंगाल प्रभारी प्रीतम सिंह भाटिया समेत सभी पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकारों को श्रृद्धांजलि देकर दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद सभी ने एक स्वर में हेमंत सरकार से पत्रकारों को कोरोना वारियर घोषित करने और दिवंगत पत्रकारों को मुआवजा देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव सुनील पांडेय,प्रदेश सलाहकार नागेंद्र शर्मा,कोल्हान प्रभारी रासबिहारी मंडल,सरायकेला जिला अध्यक्ष अजय महतो, महासचिव सुमन मोदक,विकास कुमार,संजय मिश्रा,उमाकांत कर, प्रमोद सिंह,पारसनाथ ठाकुर,सनातन सिंह मोदक समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे। सभी ने एक स्वर में कहा कि अगर दो दिनों के अंदर सरकार पत्रकारों की बातों को नहीं सुनती है तो पूरे राज्य में सड़क पर उतरकर आंदोलन करने को विवश होंगे।