ग्रामीण महिला की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

ग्रामीण महिला की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार

चक्रधरपुर : एएसपी नाथू सिंह मीणा ने आवासीय कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन कर जानकारी देते हुए कहा कि कराईकेला के तेंदा गांव की महिला मीना गगराई की डायन का आरोप लगाते हुए गांव के चार व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसका सिर काटते हुए शव को फेंक दिया था। यह घटना 27 नवंबर 2019 की है। कराइकेला पुलिस को गुप्त सूचना मिली था कि हत्या करने वाले दो व्यक्ति गांव में ही है। एसएसपी नाथू सिंह मीणा ने एक टीम गठित की। जिसमें चक्रधरपुर अंचल निरीक्षक केदारनाथ प्रसाद, कराईकेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार आजाद शामिल थे। टीम ने गांव से हत्या के आरोपी विदेशी गगराई और सालुका चंपिया को गिरफ्तार किया। जहां पर विदेशी गगराई ने हत्या करने की बात स्वीकारा और उसके निशानदेही पर हत्या में संलिप्त आरोपी के घर से हत्या में प्रयुक्त हथियार दाउली भी बरामद हुआ। बताया जाता है कि हत्या में संलिप्त बीनू गगराई की बेटी की मौत कुछ दिन पहले हो गई थी ।जिसके बाद से मीना गगराई को डायन मान रहे थे ।27 नवंबर 2019 को मौका देख कर प्लानिंग के तहत गांव के 4 लोगों ने उसकी हत्या कर दी ।वहीं हत्या का सबूत छुपाने की नियत से महिला का गला काट दिया और शरीर को विभिन्न हिस्सों में काट कर उन्हें जंगल में फेंक दिया था। हत्या के आरोपियों को पुलिस न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया है।