JHARKHAND प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्व. प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

भारतीय राजनीति के एक सशक्त स्तंभ थे प्रणब मुखर्जी : आदित्य विक्रम जायसवाल

JHARKHAND प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी ने पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न स्व. प्रणब मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि

रांची। झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल कांग्रेस कमेटी के आदित्य विक्रम जायसवाल ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया। श्री जायसवाल ने राजधानी के लालपुर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर पार्टी का झंडा झुकाया गया। छह सितंबर तक (सप्ताह भर) आधा झंडा झुका कर शोक मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रोफेशनल कांग्रेस के सदस्यों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
श्री जायसवाल ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश के सर्वोच्च सम्मानित नेता थे। वे जमीन से जुड़े नेता थे, जो हमेशा से कार्यकर्ताओं की बात सुनते थे। उनकी कार्य कुशलता का लोहा पूरा देश मानता था।
उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीति के लिए एक सशक्त स्तंभ थे। उनके निधन के बाद देश ने एक स्तंभ खो दिया। उनके निधन से राजनीतिक और व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हैं।
शोक व्यक्त करने और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में अमरजीत सिंह, गौरव आनंद, चिंटू चौरसिया, पुनीत, अमितेश, सुजित सहित अन्य शामिल थे।