फन कैशल पार्क में श्रीकृष्ण विकास परिषद द्वारा यादव समाज का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न

फन कैशल पार्क में श्रीकृष्ण विकास परिषद द्वारा यादव समाज का वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन सम्पन्न

रांची : रातू फन कैशल पार्क में श्रीकृष्ण विकास परिषद झा0 के तत्वावधान में यादव समाज का वनभोज सह मिलन समारोह का भव्य आयोजन एवं जनसभा सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में झारखण्ड के 24 जिलों से हजारों प्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीकृष्ण विकास परिषद झा0 के मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने किया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सुरेश राय ने किया और सचिव रामकुमार यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। सांस्कृतिक एवं भजन कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगों ने लज़ीज़ भोजन का लुत्फ उठाया।

इस् अवसर पर मुख्य अतिथि बरकट्ठा के विधायक अमित यादव ने कहा की यादव समाज देश मे सबसे जागृत समाज बनते जा रहा है,यादव जाती बिल्कुल शुद्ध और निश्चल होता है,देश मे यादव जाती को अनदेखी कर कोई भी राजनीतिक दल राजनीत नही कर सकता।

कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए मुख्य संरक्षक कैलाश यादव ने कहा कि यादव समाज को घर घर शिक्षित करना,नशामुक्त एवं दहेज प्रथा को खत्म करना मुख्य लक्ष्य है,सामाजिक विकास एवं एकता के लिए भगवान कृष्ण के आदर्शों एवं त्याग को संकल्प के रूप में लेना होगा।

विशिष्ट अतिथि राज्य महिला आयोग के पूर्व अध्यक्ष महुआ माज़ी ने कहा कि सामाजिक रूप से मजबूती और शिक्षित होने के लिए महिलाओं के खुलकर आगे आना होगा,अब महिलाएं दूसरे पर आत्मनिर्भर नही हैं।

कार्यक्रम में प्रो.नरेश यादव, प्रो.सुनीता यादव,डॉ.पशुराम कुमार,डॉ.निर्मल यादव,डॉ. सत्यनारायण सिंह,शारदा देवी, पूनम यादव,सूरज यादव, मुखिया राजेश यादव,लखन गोप,सुरेश गोप,माधव गोप,कृष्णा गोप, जगरनाथ यादव,महानन्द यादव, बबन यादव,सुधीर गोप,दीपक यादव,छात्र नेता सागर यादव,उमेश यादव सहित हजारों लोग मौजूद थे।