लातेहार और पलामू में नक्सलियों ने 2 हाइवा, 1 पोकलेन में लगाई आग

लातेहार के महुआ मिलान रेलवे स्टेशन पर कंट्रक्शन में लगे एक हाइवा, पोकलेन और कुछ मशीनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी गांव के पास पत्थर लदे हाइवा में आग लगा दी।

लातेहार और पलामू में नक्सलियों ने 2 हाइवा, 1 पोकलेन में लगाई आग

रांची :  झारखण्ड के लातेहार और पलामू में सोमवार देर रात नक्सलियों ने जमकर आगजनी की, नक्सलियों ने लातेहार के महुआ मिलान रेलवे स्टेशन पर कंट्रक्शन में लगे एक हाइवा, पोकलेन और कुछ मशीनों को आग के हवाले कर दिया। वहीं, पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के मुनकेरी गांव के पास पत्थर लदे हाइवा में आग लगा दी।

लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित महुआ मिलान रेलवे स्टेशन पर थर्ड लाइन रेलवे ट्रैक बिछाने का काम चल रहा है। कंट्रक्शन कंपनी की हाइवा, पोकलेन व कुछ मशीनों से काम किया जा रहा है। सोमवार की देर रात दर्जनों की संख्या में नक्सली मौके पर पहुंचे और हाइवा व मशीनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने दर्जनों राउंड फायरिंग भी की। वहीं, मौके पर हस्त लिखित पर्चा भी छोड़ गए। पर्चा में लिखा हुआ है कि संगठन से आदेश लिए बिना कार्य कर रहे हैं। इसलिए यह कार्रवाई की गई है। आगे संगठन से बात नहीं करेंगे तो इससे बड़ी घटना को अंजाम दिया जाएगा। पुलिस इस घटना को लेवी (रंगदारी) से जुड़ा मान रही है।